कपड़े की थैली में स्टील की बॉटल , ग्लास और रुमाल : जनक दीदी का कमाल
पुणे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ज्ञान प्रबोधिनी के अंतर्गत कार्यरत "संवादिनी महिला समूह जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर "इंदौर और उसके आसपास स्वच्छता अभियान और सस्टेनेबल डेवलपमेंट केंद्रित अध्ययन भ्रमण "पर 36 सदस्य इस उद्देश्य से जनक पलटा मगिलिगन से व्यक्तिगत रूप मिलने आए, साथ दिन भर रह कर देखा , सुना और अनुभव किया विश्वास हुआ कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट असम्भव नहीं है ।
आधे एकड़ पर बना यह सेंटर इस दृष्टिकोण का एक जीवंत प्रमाण है। आत्मनिर्भर, पर्यावरण के प्रति जागरूकता दो आकर्षक भागों में सामने आई। सबसे पहले, पूरी तरह से अक्षय ऊर्जा से संचालित सभी उपकरणों को देखा । जनक जी को दुनिया भर से मिले सोलर कुकर के मॉडल, पवन टर्बाइनों और वर्षा जल संचयन प्रणालियों को कार्यरत देख अविभूत थे । फूल ,फल, अनाज,औषधीय पौधों और अरीठा , वज्रदंती और इंसुलिन देख प्रकृति के साथ सामंजस्य, स्वच्छ, जागरूक और कार्बन-तटस्थ जीवन शैली का अद्भुत अनुभव
पद्मश्री पुरस्कार श्रीमती जनक मगिलिगन के साथ एक आत्मीय और प्रेरणादायक संवाद था । उनकी पावर पॉइंट प्रस्तुति में उत्सर्जन मुक्त केंद्र बनाने की दिशा में बहाई सेवा यात्रा और उनके लिए उस ज़मीनी क्रांति पर गर्व है जो उन्होंने जगाई है। बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान में उन्होंने 26 साल हजारों आदिवासी महिलाओं को शिक्षा, सम्मान और एक भविष्य प्रदान करके सशक्त बनाया । भारत की पहली ओपन-हार्ट सर्जरी से बचने से लेकर, केंसर जैसी कई बड़ी चुनौतिओं को पार करने और संदेश स्पष्ट था, , "हम यह नहीं जानते कि हम कैसे मरेंगे, लेकिन यह अवसर है कि हमें जीने का मार्ग सस्टेनेबल चुनना होगा। " उन्होंने कहा"आपकी इस यात्रा के माध्यम से, हम सभी को पुनर्विचार करने, नवाचार करने और यह विश्वास करने की प्रेरणा मिली कि कैसे एक व्यक्ति का अटूट समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
आपसे मिलने के लिए और आपके घर से आने के बाद आप हमारे विचारो मे साथ ही थी ।
हम सभी लोग इन्ही विचारमें खोए हुए है कि हम क्या कर सकते है ।आपकी निष्ठापूर्वक अपनायी पर्यावरण पूर्वक स्नेही जीवन शैली से हमें बहुत सारी प्रेरणा और ऊर्जा मिली है l हम भी हमारी जिंदगी मे पर्यावरण स्नेही जीवनशैली को अपनाने का एक संकल्प लेकर वहां से निकले है l आपका ममत्व,और उत्साही स्वभाव सबको प्रेरित करने वाले है । आपके अनुभव और आपके गिरीदर्शन की हरियाली छाया हम सदैव स्मरण मे रखेंगे l आशा है की बार बार आपसे मुलाकात होती रहेगी l जहा चाह वाहा राह, एक स्त्री ठाण लेती है तो समाज मे सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है ये हमने अनुभव हमने लिया है देखा और समझा | हमारे रोजाना जीवन मे एक थैली, एक स्टील का ग्लास ,ऐक स्टील की बॉटल एक रुमाल ये हम लोग हमेशा साथ रखेगें और हमसे जितना हो सके उतना ज्यादा से ज्यादा संदेश लोगों को पहुचाने का प्रयास करेंगे| आपके साथ बातचीत से हमें सार्थक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और अपने समूह को अपने-अपन समुदायों में सर्वोत्तम प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद मिलेगी।

