6 दिनी सर्टिफाइड मधुबनी और मंडला आर्ट वर्कशॉप संस्था आर्टवे और क्रिएट स्टोरीज द्वारा 3 मई से 8 मई तक अभिनव कला समाज गांधी हॉल के पास आयोजित होगी ।
भाग लेने के लिए रजिस्टर करना अनिवार्य है । इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स बेसिक आर्ट से प्रोडक्ट डिजाइनिंग तक सिखाएंगे जिसमे पेपर पर बेसिक वर्कशॉप तो होगी साथ ही बॉटल आर्ट और कपड़े पर भी कलाकारी करना एक्सपर्ट सिखाएंगे । मधुबनी आर्ट वर्कशॉप 3 मई से 8 मई तक सुबह 10 से 11.30 एवं मंडला आर्ट सुबह 11.45 से दोपहर 1.15 तक आयोजित होगी ।