नेशनल आर्ट एग्जिबिशन कला के रंग 27 और 28 अप्रैल को

Apr 26, 2024 - 05:57
नेशनल आर्ट एग्जिबिशन कला के रंग 27 और 28 अप्रैल को
इन कलाकारों के आर्ट प्रदर्शित होंगे

कला के रंगों से सजेगी प्रदर्शनी कला के रंग 27 और 28 अप्रैल को

इंदौर

दो दिवसीय कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुआत 27 और 28 अप्रैल को जंजीरवाला चौराहे के पास कैनरीज आर्ट गैलरी में होगी । क्रिएट स्टोरीज एनजीओ प्रदर्शनी सुबह 11.30 बजे से शाम 7 बजे तक सभी के लिए ओपन रहेगी । इसमें 32 कलाकारों की 90 कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी । 

इस प्रदर्शनी में ज़हरा रंगवाला , शिवांगी शर्मा , पूनम काले , हिमानी सोनी , निकिता बैस , अमृता खरे , दिशा सिंह , मोनिका सोनी , साक्षी जैन , रामेन्द्र कुमार खरे , सिखर बर्मन , अभिलाषा पाटीदार , ज्योति उपाध्याय , निहारिका कलवानी , प्रिशा बदलानी , काजल कांबले , डॉ. श्रुति रघुवंशी , रिया जैन , आशी सिंह , लता यादव , आकांशा पांचाल , भावी जैन , श्रेजस चंदेल , शीतल जैन , उमेश मरावी , प्रियंका सोनी , हर्षिता त्रिवेदी , ऋचा अग्रवाल , शेफाली दुआ , प्रांजल जैन , अनु चौहान और डिंपल मलिक के आर्ट वर्क देखे जा सकेंगे ।

संस्था आर्ट वे और क्रिएट स्टोरीज छह दिवसीय आर्ट कैंप अभिनव कला समाज में 3 से 8 मई तक लगाएगी जिसमे मधुबनी और मंडला आर्ट एक्सपर्ट बेसिक से सिखाएंगे जिसके रजिस्ट्रेशन भी इस एग्जिबिशन में जाकर करा सकते है ।